Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ प्रदेश कार्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित /सीतापुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन आज मिश्रित के सीतापुर हरदोई रोड पर स्थित बालाजी मैरिज हाल में किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय पुंढिर एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी ने किया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय सम्मिलित रहे । कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष सीतापुर अनुराग मिश्रा पवन पतौंजा व जिला महामंत्री नवीन कुमार मिश्रा एवं जिला कोषाध्यक्ष श्याम कृष्णा तिवारी सहित अन्य साथियों द्वारा किया गया । आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित होना एक शक्ति है । तमांम समस्याओं का समांधान संगठन की शक्ति से हो सकता है । सभी कर्मचारी एकजुट रहकर उत्पीड़न एवं शोषण से बच सकते हैं । इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी ने कहा कि कर्मचारियों के सामने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लेकर विद्यालय और शासन संबंधी तमाम समस्याएं बनी रहती हैं । जिनका निराकरण करने के लिए कर्मचारियाें को संगठित रहना आवश्यक है । सभी कर्मचारी संगठन में अपना विश्वास कायम रखें तथा संगठन को शक्ति प्रदान करें । प्रदेश महामंत्री संजय पंढिर ने सभी कर्मचारियों में जोश का संचार कर संगठित रहने पर बल दिया । आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके किसी भी कार्य अथवा शासन में लंबित मांगों एवं उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उनके स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेशीय संयोजक संघर्ष समिति के मुकेश सिन्हा , उपाध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह , लखनऊ जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव , जिला मंत्री अनूप कुमार सिंह , गाजीपुर जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव , राकेश पांडेय , मिर्जापुर जिला अध्यक्ष तारा सिंह , हापुड़ जिला अध्यक्ष मोहित राघव , देवरिया जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश द्विवेदी सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!