Breaking News

गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध हालत में लॉ छात्रा की हालत बिगड़ी , मौत

 

 

राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी एलएलबी तृतीय वर्ष की थी छात्रा 

 

छात्रा की मौत पर पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस अधिकारियो का लगा ताँता 

 

कृष्णा नगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर कराया गया पोस्टमार्टम |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग | एलडीए कॉलोनी आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात गर्ल्स हॉस्टल के द्वितीय तल पर एलएलबी छात्रा की डिनर बाद अचानक हालत बिगड़ गई | यूनिवर्सिटी प्रसाशन द्वारा छात्रा को एम्बुलेंस से अपोलो अस्पताल भेजा गया | अस्पताल में डॉक्टरों ने जाँच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया | यह सूचना पुलिस प्रसाशन में होते ही हड़कंप मच | मौके पर पुलिस कमिश्नर लखनऊ समेत ज्वाइंट कमिश्नर व पुलिस के अन्य अधिकारी पहुँच गए | कृष्णा नगर पुलिस मृतक छात्रा के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

 

 जानकारी अनुसार एनआईए दिल्ली में आईजी पद पर पोस्टेड महाराष्ट्रा कैडर 98 बैच के आईपीएस संतोष कुमार रस्तोगी की 20 वर्षीय पुत्री अनिका रस्तोगी राम मनोहर लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तृतीय वर्ष की पढाई कर रही थी और यूनिवर्सिटी परिसर में ही बने गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल पर कमरा नंबर 124 में अपनी रूममेट ओइसी के साथ रहती थी | शनिवार को अनिका लाइब्रेरी में ऑनलाइन क्लाइंट काउंसिलिंग क्लास करने के बाद मेस में डिनर कर रात करीब 9:30 बजे अपने रूम में पहुंची जहाँ उसकी हालत बिगड़ गई और छात्रा बेहोश हो गई | यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रात में करीब 10:30 बजे एम्बुलेंस द्वारा छात्रा को अपोलो अस्पताल पहुँचाया | जहाँ डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर कृष्णा नगर पुलिस को सूचना दी | आईजी की पुत्री की मौत की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच और रात में ही पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सैंगर ज्वाइंट कमिश्नर समेत पुलिस के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुँच गए स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दे यूनिवर्सिटी पहुँच हॉस्टल के कमरे का भी निरिक्षण किया | वहीं कृष्णा नगर पुलिस ने मृत छात्रा का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुत्री के मृत होने की सूचना पर दिल्ली से अपनी पत्नी संग लखनऊ पहुंचे आईपीएस संतोष कुमार रस्तोगी काफी गमगीन रहे और किसी से कोई बात भी नहीं किये | फिलहाल आशियाना पुलिस हर पहलु पर जाँच पड़ताल में जुटी है इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह बताया कि मृतका के कमरे का मुआयना किया गया | मामले में जाँच की जा रही है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा | 

 

 

छात्रा का तीन बार हो चूका था हार्ट का ऑपरेशन 

 

प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा का बचपन से ही हार्ट कमजोर था आठ वर्ष की उम्र में हार्ट का ऑपरेशन हो चूका था | अब तक तीन बार मृत छात्रा के हार्ट का ऑपरेशन हो चूका हैं| विधि विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि अनिका की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। अनिका मेधावी छात्रा थी। उसे उन्होंने ने भी पढ़ाया था। वो प्रथम पंक्ति की सीट पर हमेशा बैठती थी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!