ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
गंगा चरण।
गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सराई गुदौली में राजरानी अपने पति रज्जन के साथ देर रात बैठी थी इस दौरान उपरोक्त गांव निवासी अंकुल रावत शराब के नशे में धुत होकर आया और दंपति को गाली देने लगा और कहा कि तुम मेरे मामले में अगर गवाही दे रही हो और विपक्षियों का साथ दे रही हो तो तुम लोगों को जान से मार देंगे। हमारे लड़ाई झगड़े के मामले में अगर तुमने विरोधियों का साथ दिया तो जान से मार देंगे इस मामले की शिकायत राजरानी ने गोसाईगंज थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की रक्षा हेतु शिकायत दर्ज कराई है। जिसका मुकदमा पुलिस ने लिख लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।