Breaking News

संदिग्ध हालात में करंट लगने से महिला की मौत

लखनऊ, । जानकीपुरम में संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने महिला को करंट लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकीपुरम थाना परिसर में गुरुवार शाम को महिला के घरवालों ने उसके ससुराल वालों की पिटाई कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हत्या और दहेज उत्पीडऩ की एफआइआर दर्ज की है।जानकीपुरम में रहने वाले शिवलाल का कहना है कि गुरुवार को उसकी पत्नी शिवरानी पोछा लगा रही थी। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई। शिवरानी को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उधर, शिवरानी के पिता नंद किशोर ने हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि 20 साल पहले उन्होंने शिवरानी की शादी हनुमान के बेटे शिवलाल से की थी। आरोपित उनकी बेटी से दहेज की मांग करते थे। कुछ दिन पहले आरोपितों ने शिवरानी की पिटाई कर घर से निकाल दिया था। यही नहीं, शिवलाल ने खुद की दूसरी शादी करने की बात कही थी। दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी, जिसके बाद सुलह हो गई। समझौते के बाद रविवार को शिवरानी ससुराल लौटी थी। इसी बीच गुरुवार को उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने शिवरानी के शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही है।आरोप है कि शिवरानी की पिटाई की गई थी, उसके बाद उसे करंट देकर मारा गया है। गुरुवार शाम को कार्रवाई न होने पर शिवरानी के परिवारजन थाने के बाहर एकत्र हो गए। इस दौरान उनका आरोपित ससुराल वालों से विवाद हो गया। देखते ही देखते एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से भी उनकी झड़प हुई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित महिलाएं व अन्य लोग हुए। पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

नगराम क्षेत्र के असलम नगर गांव की विजेता पटेल ने हाई स्कूल परीक्षा में हासिल किये 93.5% अंक गांव का नाम किया रोशन

  खबर दृष्टिकोण सुनील मणि संवाददाता नगराम क्षेत्र के छात्रों ने जिस प्रकार हाई स्कूल …

error: Content is protected !!