खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बड़े हर्ष के साथ सूचित किया है कि 29 अगस्त 24 को दादा ध्यान चन्द हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस-24 के उपलक्ष्य में 26 अगस्त से 31 अगस्त 24 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के अन्तर्गत में जिला खेल कार्यालय द्वारा आज 27 अगस्त 24 को ताइक्वाण्डों बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय तरणताल स्टेडियम में किया गया। आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी न्यायिक जी रही। सर्वप्रथम राष्ट्रीय खिलाड़ी कु अनुभवी श्रीवास्तव के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेट किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय खिलाड़ी कु मुस्कान के द्वारा मुख्य अतिथि का बैच लगा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाये खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप सुरेन्द्र, जय शंकर, विवेक सिंह, मंयक आंनन्द,अनुभवी श्रीवास्तव, रूद्राक्ष आदि रहे। इस मौके पर माध्यमिक जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नन्दन पाण्डेय, जिला खेल कार्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों शारीरिक शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन ताक्वाण्डों प्रशिक्षक सुरेन्द्र के द्वारा किया गया। आज हुयी प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में श्लोक दीक्षित, आदित्य, आदित्य तथा कनिष्क को प्रथम स्थान, विशाल, स्वास्तिक, द्रश महेन्द्र तथा आयुष मिश्रा को द्वितीय स्थान, दिव्यांश, शुभम सैनी, राज तथा सिद्धार्थ को तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में लावन्या, पलक दीक्षित, नूर फातिमा, अवंतिका को प्रथम स्थान, वेदिका शुक्ला, शिखा, प्रिसा वैश्य, अलका को द्वितीय स्थान तथा समृद्धि, प्रियांशी, आरिका, शिवांशीं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।