खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर पुलिस टीम द्वारा 24 घंटा पूर्व मोबाईल लूट करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई मोबाईल फोन बरामद किया है | स्नैचर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि कटिबगिया बन्थरा की रहने वाली युवती शिवानी जोशी पुत्री शिवशम्भू जोशी के साथ मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर गली मोड़ के पास एक युवक पीछे से झपट्टा मार मोबाईल फोन छीन फरार हो गया था | युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शातिर की तलाश में टीम गठित किया गया था जिसे टीम द्वारा थाना क्षेत्र के डीआरएम पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से युवती का छिना गया मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय राधेश्याम चौहान पुत्र बलिहारी चौहान निवासी ग्राम इटौहा सुन्दरपुर पो० सुतहरपारा थाना जहागीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर हाल पता चिलावा तीन नम्बर एयरपोर्ट थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है | बरामदगी आधार पर दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर स्नैचर को जेल भेज दिया गया है |