के गार्टेन स्कूल में जन्माष्टमी पर बच्चे बने कृष्ण राधा
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |रायबरेली रोड स्थित श्री कृष्णा विहार पाठक पुरम कॉलोनी स्थित के गार्टेन स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने कृष्ण राधा बनकर भक्ति गीतों “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” “नटखट-नटखट नन्दकिशोर, माखन खा गयो माखन-चोर” “नैनो में समा जा सावरिया,मेरे दिल में समा जा रग रग में रमा जा सावरिया” पर नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण लीला की सुंदर नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति दी। इसमें श्रीकृष्ण जन्म, माखन चोर लीला, मैया यशोदा व श्री कृष्ण के मध्य मनमोहक संवाद, गोवर्धन लीला, कंश वध व श्री कृष्णा-सुदामा मिलन की हृदय को छू लेने वाली व रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अव्यांश त्रिवेदी, आराध्या, सूर्या, अश्रिता, अथर्व जैसे बच्चों ने अपनी लीलाओं से सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।
