ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया उनका छोटा भाई मुकेश कुमार(40वर्ष) बीते रविवार की दोपहर को घर से निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटा,काफी खोजबीन के बाद भी लापता भाई का कुछ भी पता नही चल सका था,सोमवार की सुबह कनकहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर रेलवे की बैरिकेटिंग के पास छोटे भाई का शव पड़ा देख उधर से गुजरे लोगो ने परिजनो व पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता व दो बेटे अंकित व रौनक है,वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी था जिसके चलते उसकी तबीयत बहुत खराब हो गयी थी ओर डाक्टर ने उसे शराब पीने से मना किया था लेकिन उसने शराब पीना छोड़ा नही था,अत्यधिक शराब पीने से मौत होने की आंशका हैं।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।