खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव कानपुर रोड के डिवाइडर पर पड़ा मिला। अपराहन करीब 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीमा अस्पताल के पास मिले शव की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष होगी, वह नीले कलर का लोअर और सफेद व लाल चेकदार शर्ट पहने था। मृतक के चेहरे और सिर के अलावा पैरों में चोट के निशान होने के साथ ही उनसे खून का रिसाव हो रहा था। सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति के मुताबिक आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की गई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसकी वजह से मृतक के शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।