Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत 

 

सरोजिनी नगर लखनऊ

 

सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत अमौसी गांव में 42 वर्षीय महेश लोधी पुत्र जुगल किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक महेश लोधी पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर लोधी निवासी अमौसी बाजार ने लगभग डेढ़ साल पहले अपनी जमीन का एग्रीमेंट काशिम और विवेक यादव के नाम एग्रीमेंट कर दिया था, जिससे पैसा ले लेकर वह खा पी रहा था । जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को महेश ने अपने दोस्तों के साथ घर में मीट और दारू की पार्टी की थी जहां से 4 क्वार्टर दारू की खाली बोतल और खाना खाने के बाद फाइबर की थालियां पड़ी मिली । महेश के सर पर चोट के निशान हैं । मृतक के सर से ब्लड निकलता सूख चुका गया मृतक। महेश अपने बिस्तर पर सोते हुए मिला जबकि हत्या की आशंका रात 12:00 बजे की बताई जा रही है । महेश तीन भाई हैं महेश से बड़े एक भाई हैं जो उनके पड़ोस में ही रहते हैं जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है । महेश के परिवार में 2:बहन और 3:भाई है। दो साल पहले महेश के पिता जी की मौत हो गई थी। सुबह महेश के देर तक नहीं उठने पर पड़ोसियों ने जानकारी की और उसकी मृत्यु का पता चला । लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे अमौसी पुलिस चौकी प्रभारी अरुण सरोज ने घटना की सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी । मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्षय के लिए फिंगर प्रिंट वगैरह लिए । अमौसी चौकी इंचार्ज अरुण सरोज ने बताया कि महेश के बड़े भाई मैकूलाल से घटना के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया दिन में महेश ,कासिम , महेश सिंह, और मिथलेश ने मिलकर पार्टी महेश के ही घर पर की थी। वैसे भी महेश अपने घर पर अकेले रहता था दारू पार्टी और खाने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए । रात्रि 8:00 बजे मिथिलेश और महेश ने फिर दारू खरीदी और पी उसके बाद मिथिलेश अपने घर चला गया सुबह मिथिलेश महेश से मिलने आया तो देखा महेश मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हैं तो उसने पुलिस को सूचना दी ।घटना के संबंध में चौकी प्रभारी अमौसी अरुण प्रताप सरोज ने बताया मृतक के कान के पास गहरे जख्म का निशान है जिस से खून बह कर उसके नाक और मुख तक पहुंचा है संभवत इसी चोट के चलते उसकी मौत हुई है । शव को अंत्य परीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी । घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है, फॉरेंसिक टीम द्वारा भी जांच पड़ताल की गई है।

About Author@kd

Check Also

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

    खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी   कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना …

error: Content is protected !!