खबर दृष्टिकोण संवाद
कुशीनगर । मंगलवार को जनपद के थाना कप्तानगंज पुलिस ने दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र कप्तानगंज के अंतर्गत न0प0 वार्ड न0 1 निषादनगर निवासी सन्नी चौरसिया पुत्र महेन्द्र चौरसिया है सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। आरोपित को दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दी गई। युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कप्तानगंज से थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार समेत उ0नि0 अंकित सिंह व कांस्टेबल विनय यादव शामिल रहे।
