खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुर मथुरा, पिसावां, महोली, लहरपुर, तालगांव, रामकोट, हरगांव, रा.कलां, संदना व सदरपुर की पुलिस टीमो द्वारा 19 वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अवधराम पुत्र अशर्फी निवासी कटुवाघाट थाना रामपुर मथुरा को गिरफ्तार किया है। थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त मिन्टू पुत्र नन्हू अर्कवंशी निवासी चौकनिया थाना पिसावां को गिरफ्तार किया है।थाना महोली पुलिस टीम द्वारा वारंटी वीरपाल पुत्र रामसहाय निवासी छहेलिया थाना महोली को गिरफ्तार किया है। थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त छोटेलाल पुत्र भगौती रैदास निवासी कंकरकोई थाना बिसवा तथा वारंटी सोनू पुत्र विशंभर निवासी भवानीपुर नवीनगर थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना रामपुरकलां पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शिव सिंह पुत्र स्व चन्द्रशेखर, अरविन्द पुत्र बड़कन्नू निवासी मुमताजपुर थाना रामपुर कलां को गिरफ्तार किया है।
थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी राज कुमार पुत्र अनुरुद्ध निवासी सुप्पापुरवा थाना तालगांव को गिरफ्तार किया है।
थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वारंटी बनवारी पुत्र बुलाकी निवासी पियरी थाना रामकोट,कालीचरन पुत्र रामदीन निवासी पियरी थाना रामकोट,थाना खैराबाद में वारंटी भोला दीक्षित दीक्षित उर्फ आशीष दीक्षित पुत्र राजेन्द्र निवासी जवाहरपुर थाना रामकोट,वारंटी 4.भगौती पुत्र चौधरी निवासी ग्राम मढिया थाना रामकोट,वारंटी 5.बेचेलाल पुत्र सेवा निवासी खटकरी खुर्द थाना रामकोट को गिरफ्तार किया है।
थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी राम पुत्र सुखराम निवासी सैदीपुर थाना खीरी जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित 2 अभियुक्त 1. रोहित पुत्र रामकिशुन निवासी संसारपुर थाना सदरपुर,रिंकू पुत्र राम नाथ निवासी महुबाडाडा थाना सदरपुर को पड़रिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिनसे कटी हुई चोरी की लकड़ी 20 बोटा लकड़ी यूके लिप्टस को कब्जे में पुलिस लिया गया।
• थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव पुत्र मेवालाल,मेवालाल पुत्र जयराम, शान्ती देवी पत्नी मेवालाल निवासी रसूलवा मजरा थाना सदंना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।