ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपूरब मजरा टिकरा गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया बीते बुद्ववार की रात सवा दस बजे के करीब दुकान पर पान मसाला लेने गया था जहा पर गांव के ही रहने वाले अजीत से उसका कुछ विवाद हो गया ओर एकराय होकर दुकानदार सुधीर व उसके पिता अम्बरदास व अजीत ने गाली-गालौज करते हुये उसकी लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी भी दी।घायल अवस्था में युवक ने परिजनो के साथ अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने के बाद पुलिस से शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।