मोबाईल गेमिंग की लत ने बनाया हत्यारा, कई दिनों की रेकी के बाद वारदात को दिया था अंजाम |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ में हुई महिला की हत्या मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम टीम ने सर्विलांस की सहयोग से घटना दौरान लूटी गई मोबाईल की रसीद की मदद से इस हत्याकांड में शामिल पड़ोस में ही किरायेदार के रूप में रह रही युवती समेत उसके प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए इस हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए प्रेमी युगल को जेल भेज दिया गया है |
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ मकान संख्या 77 में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े घर में हुई 73 वर्षीय वृद्ध महिला सरला काका हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण तेज स्वरुप सिंह ने बताया कि मृतका के पड़ोस में ही किरायेदार के रूप में रहने वाली मूलरूप से जनपद बस्ती निवासी अर्चना शर्मा पुत्री स्व महादेव शर्मा ने अपने प्रेमी तिकोनिया पारा निवासी सूरज यादव पुत्र गंगाराम ने मिलकर की थी | हत्या में शामिल सूरज मोबाईल गेमिंग का लती था और इस गेम के चलते अपना सबकुछ गिरवी रख पैसा लगा चूका था और कर्ज में डूबा हुआ था पैसे के लिए अक्सर अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाता था | आरोपित अर्चना कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित एक होटल में ब्यूटी पार्लर का काम करती थी जहाँ और सूरज उसी होटल में चालक का काम कर चूका था जो वर्तमान में कहीं और नौकरी कर रहा था | दोनों की दोस्ती उसी होटल से हुई थी और सम्बन्ध प्रगाढ़ हो गए थे| कर्ज के तले दबे युवक अपनी प्रेमिका पर पैसे के लिए दबाव बना रहा था जिसपर प्रेमिका ने पड़ोस में ही अकेली रह रही वृद्धा के विषय में अपने प्रेमी को जानकारी दी थी जिसके पश्चात प्रेमी जोड़े ने योजनाबद्ध तरीके से कई दिनों से घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे नौकरानी के आने जाने का समय और कब वृद्धा एकदम अकेले रहती है जिसकी पूर्ण जानकारी हासिल करने बाद सोमवार सुबह से घटना को अंजाम देने के लिए पूरी रचना रच चुके थे हत्यारा प्रेमी सुबह से घर के सामने स्थित पार्क में डेरा जमाये हुआ था | नौकरानी रंजीता जब 12 बजे काम पूरा ख़त्म कर निकली तो इस अवसर का लाभ उठाते हुए पहले अर्चना घर में घुसी थी मृतका युवती से पूर्व परिचित थी और चाय नास्ता भी पूछा था इसी दौरान उसका प्रेमी भी घर में घुस गया और वृद्धा के गले में अपने पास लिए गमछे से गला कस दिया इस दौरान प्रेमिका ने उसका पैर बांध दिया था और सर पर गुलदस्ते से वार कर लहूलुहान कर दिया था जिसके बाद तकिये से मुंह दाब दिया था मृत हो जाने की पुष्टि पर मृतका के हाथ में पहने हुए कड़े कान की टॉप्स और हाथ की अंगूठी समेत , पास में रखा एक नया मोबाईल फोन , मृतका द्वारा उपयोग किया जा रहा मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गए थे | जिसकी बरामदगी पुलिस टीम द्वारा किया गया है | घटना पश्चात मृतका के बेटे अमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें, क्राइम टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया था | हत्या और लूटपाट में शामिल प्रेमी युगल का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया गया है |
मोबाईल फोन की रसीद और गमछा पुलिस के लिए बना मददगार |
सरला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के राडार पर कई लोग थे पुलिस मृतका के करीबियों और रिस्तेदारो की भी जानकारी जुटी रही थी इस बीच पुलिस को मृतका से लूटी गई नए मोबाईल फोन का रसीद मिल गया जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुए | वहीं मृतका के गले में लिपटा गमछा की कड़ी जोड़ी गई तो फुटेज द्वारा स्पष्ट हुआ कि उक्त गमछा एक युवक घटना के पूर्व गले में लपेटे काफी देर तक पार्क में बैठा रहा और घटना को अंजाम देने के बाद युवक के गले से गमछा गायब था |