खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। बाराबंकी पुलिस की सर्विलांस सेल ने 20 लाख 50 हजार कीमत के 150 खोये हुए मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाया है, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। मोबाइल धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिलने से उनकी खुशियां पुनः लौट आई हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के खोए हुए, कहीं गिर गये मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज गुरुवार को सर्विलांस टीम की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 150 स्मार्ट एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता पुलिस ने प्राप्त की। बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत बीस लाख पचास हजार रूपए है। बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह द्वारा गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जिससे मोबाइल पाते ही स्वामियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।