,
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ । ठाकुरगंज थाने में एक महिला ने ससुराल पक्ष वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि शौहर अतिरिक्त रुपयों की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करता था। विरोध करने पर शौहर ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं में मामले की जांच में जुटी है।
ठाकुरगंज थाना अंतर्गत तहसीनगंज निवासी खुशनूमा का निकाह वर्ष 2023 में रोशनाबाद कॉलोनी अहिरनखेड़ा के रहने वाले गुफरान अंसारी से हुआ था। लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि निकाह में मायके वालों ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। बावजूद इसके ससुराल में शौहर गुफरान अपने परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर कम दहेज मिलने का ताना देकर उसे प्रताड़ित करता था। आरोप है कि शौहर मायके से 50 हजार रुपये मांगकर लाने का दबाव बनाता था, लेकिन मायके वालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उसने रुपये लाने से इंकार कर दिया। महिला ने बताया कि पिता चांद बाबू ने शौहर को दहेज में नगदी और बाइक दी थी, लेकिन शौहर ने बाइक को बेच नगदी हड़प ली थी। गर्भावस्था में दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा, इससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसी बीच शौहर गुफरान ने उसकी पिटाई कर दी, आनन-फानन महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेडिकल रिपोर्ट में इस बात पुष्टि हुई कि पिटाई से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।