(पीड़ित किशोरी की चीख-पुकार सुनकर बुजुर्ग दादी व भाई ने आरोपि को पकड़कर किया पुलिस के हवाले)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते सोमवार की देर रात घर में घुसे मनबढ दबंग ने किशोरी के साथ जबरन रेप किया,किशोरी के चीखने चिल्लाने पर बुजुर्ग दादी व भाई की नींद खुली जिसके बाद मौके से भाग रहे आरोपी युवक को पकड़कर कन्ट्रोल रूम के 112नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।पुलिस के मौके पर पहुंचने पर परिजनो ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया।मगंलवार की सुबह पीड़ित नाबालिग पोती के साथ बुजुर्ग दादी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।जिसके बाद बुजुर्ग ने एसीपी से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस को आरोपी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर रेप व पाक्सो एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिये महिला अस्पताल भेजा।मोहनलालगंज के एक गांव की बुजुर्ग महिला ने बताया बीते सोमवार की रात खाना खाने के बाद वो ओर पोता घर के अगले हिस्से में सो गये देर रात उसकी 15वर्षीय नाबालिग पोती पर बुरी नजर रखने वाला गांव का मनबढ दबंग युवक आशीष यादव उर्फ पंडित घर में घुस आया ओर नातिन के साथ जबरदस्ती रेप करने लगा,नातिन की चीख पुकार सुनकर जब उसकी व पोते की आंख खुली तो मौके से भाग रहे आरोपी को पकड़कर कन्ट्रोम रूम के 112नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गयी।बुजुर्ग दादी ने बताया मगंलवार की सुबह पीड़ित पोती संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की तो जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।जिसके बाद बुजुर्ग ने एसीपी मोहनलालगंज से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया बुजुर्ग की शिकायत को संज्ञान में लेकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिये गये हैं।जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी युवक पर रेप व पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया।