जीआरपी चारबाग टीम ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार,कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान।
लखनऊ। लखनऊ जीआरपी चारबाग प्रभारी कि गठित टीम ने एक शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग किया गिरफ्तार। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गठित टीम ने एक शातिर चोर को सर्कुलेटिंग एरिया जीआरपी थाने के सामने पार्किंग स्थल थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शातिर ने अपना परिचय मो0 एजाज उर्फ राजन राईन 24 पुत्र मो0 अली निवासी कटरा लालगंज वार्ड नं0 08 गौरीगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि मै ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों व ट्रेन मे चढ़ते समय यात्रियो के बैग, मोबाइल, ज्वैलरी आदि सामान की चोरी करता हूँ । चोरी किये सामान को चलते फिरते बेच देता हूँ । करीब दो माह पहले ट्रेन दुर्गियाना एक्स. से यात्रा कर रहे यात्री से बैग चोरी किया था जिसमे मोबाइल कुछ नगदी निकाल कर बैग को फेक दिया था व करीब 6-7 महीने पहले काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मे ट्रेन मे चढ़ते समय एक व्यक्ति का बैग चोरी किया था जिसमे नगदी व मोबाइल व ज्वैलरी थी उपरोक्त सामान को चलते फिरते राहगीरो को बेच दिया जो पैसे मिले वह नगद पैसे खाने पीने मे खर्च हो गये उपरोक्त मोबाइल छुपाकर रखा था जिसे आज बेचने के फिराक मे आया था।फिलहाल पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।