खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर । बदलापुर तहसील परिसर से बीते गुरुवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर कानूनगो की गिरफ्तारी का खबर चलाना पत्रकार को पड़ भारी पड़ गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर एक टीवी चैनल तथा एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बदलापुर तहसील परिसर में एसडीएम संतबीर सिंह से एक खबर में वर्जन लेने पहुचें तो वह नहीं मिले, लेकिन वहां मौजूद तहसीलदार राकेश कुमार ने उक्त दोनों पत्रकारों को बुलाकर कहे तुम लोग तहसील परिसर में घुसकर वीडियो बनाकर खबर क्यों चलाए, बताया जा रहा कि वहां पत्रकारों से बदसलूकी की गई। उन्होंने यह भी कहां कि तहसील परिसर में प्राइवेट आदमी नहीं घुसेगें। तहसील से तुरंत बाहर निकल जाओ, दोबारा मत आना नही तो कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं पत्रकार जहां-जहां गए, बौखलाए बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां-वहां खुद पहुचं कर पत्रकारों का वीडियो बनवाते रहे और कहे कि हमारे तहसील के खिलाफ खबर चलाना बंद करो नहीं तो तुम जैसे पत्रकारों को हम बर्बाद कर देगें।पूरे मामले पर कुशीनगर ब्यूरो से बात करते हुए बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि किसी भी पत्रकार के साथ बदसलूकी नहीं की गई है। जो व्यक्ति आए थे उन्हें मैं जानता भी नहीं, बिचौलिए कोई तहसील परिसर में ना घुसे इसके लिए निगरानी की जा रही है। पत्रकार अपनी पहचान के साथ आवे उन्हें कोई रोक-टोक नहीं है खबर चलाने या वर्जन लेने के लिए सभी पत्रकार स्वेच्छापूर्वक स्वतंत्र है।