Breaking News

चोरी गैंग का पर्दाफाश,चार महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली

 

कुशीनगर । जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन में कुशीनगर पुलिस लगातार एक्शन मूड में है। दरअसल शनिवार को अन्तर्राज्यीय टप्पेबाजी करने वाली चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी किए गए ज्वेलरी व नगदी (कुल कीमत 2 लाख रुपए के साथ) चार महिलाओं को थाना कोतवाली हाटा की पुलिस ने देवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार महिला अपराधियों की पहचान सभी बिहार प्रांत के जनपद भोजपुर के कोरान निवासी यशोदा देवी पत्नी रामपत, प्रियंका पुत्री मगरु, करीशा पुत्री राजकुमार व ऐश्वर्या पुत्री तपेश्वर के रूप में हुई। पूछताछ में उक्त महिलाओं ने बताया कि वे सभी बिहार की रहने वाली हैं जो कि बिहार से आकर कस्बा तथा भीड़- भाड़ वाले भिन्न-भिन्न स्थानो पर ई-रिक्शो में सवारी के रूप मे बैठकर रिक्शे में बैठी अन्य भोली-भाली महिलाओं/ सवारियों का ध्यान भटकाकर उनके गहने व सामान चोरी कर लेती थी।

इन शातिरों के विरुद्ध पूर्व में थाना कोतवाली हाटा व थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत थे। मौके पर इनके पास से चोरी के एक मंगल सूत्र, सिल्वर धातु की 06 जोडी बिछुआ, एक जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी कान का टप्स, एक पायल, एक नाक की कील व नगद 19,500 रुपए बरामद किए गए। शातिरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली हाटा से प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह, उ0नि0 अनुराग शर्मा, उ0नि0 गौरव राय, महिला उ0नि0 प्रीती वर्मा, म0का0 सरिता व आकांक्षा शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!