खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत रहने वाले सचिवालय के पूर्व निजी सचिव से प्राइम लोकेशन पर प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए,लेकिन प्लाट दिलाने में आनाकानी करने लगा,पीड़ित ने पैसे वापस करने को कहा तो चेक दिए जो बाउंस हो गए,जब शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दे रहा है,पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अरुण कुमार मिश्रा, मकान नम्बर-151, सेक्टर-एच, साउथ सिटी, लखनऊ में रहते हैं तथा सचिवालय में निजी सचिव के पद से रिटायर्ड हैं।उन्होंने बताया कि राजकुमार सिंह जो प्रापर्टी डीलर का कार्य करता है और मकान ओमेक्स सिटी लखनऊ में किराये पर रहता है।
राजकुमार सिंह के प्रापर्टी के कार्य में उसका बेटा अनुराग सिंह भी साथ में काम करता है| आरके सिंह से मुलाक़ात होने पर उसने मुझसे कहा कि उसके पास बिजनौर रजिस्ट्री आफिस के आस-पास बिजनौर रोड पर बहुत सारी, जमीन है। जिसमें से हम तुमको एक कामर्शियल प्लाट 25-30 लाख रूपये में दिला दूगां रूपये भी धीरे-धीरे देना होगा, जिस पर उसकी बातों पर विश्वास कर लिया, तथा धीरे-धीरे उसने उनसे 24 लाख रूपये का चेक आर.टी.जी.एस. व नगद लिया।बहुत कहने पर 3लाख रुपए वापस किया, लेकिन 21 लाख रुपए
आजतक वापस नहीं किए, न प्लाट दिया पीड़ित ने पिता पुत्र प्रापर्टी डीलर के खिलाफ नामजद तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।