मंसूबे में विफल होने पर छुड़वाई नौकरी , मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| बेबस महिला की मज़बूरी का फायदा उठा मदद के बहाने गलत मंसूबे से बदतमीजी करने के मामले में महिला की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि मूलरूप से फरुखाबाद की रहने वाली पीड़िता रजनी पांडेय अपने छः वर्ष के मासूम बच्चे के साथ लखनऊ के इंद्रा नगर में रहकर नौकरी की तलाश कर रही थी जिस दौरान उसकी मुलाकात सोमनाथ व्यक्ति से हुआ जो अकेली महिला को मदद के बहाने पहले नौकरी दिलाया और फिर उसपर गलत नियत रखने लगा और मददगार बन महिला की मज़बूरी का फायदा उठाने की नियत से अभद्र और गन्दी हरकत करने का प्रयास करने लगा | पीड़िता ने विरोध किया तो उसके कार्य स्थल पर पहुँच हंगामा किया और पीड़िता को धमकी दी जिससे उसकी नौकरी भी चली गई | पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाई में जुटी है |