ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि महिला से दुराचार के आरोपी युवक को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो
बीती 12 जुलाई की शाम क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मंदबुद्धि महिला के साथ पड़ोसी संतोष उर्फ शेरा ने शराब के नशे में धुत होकर जबरन दुराचार किया था ओर विरोध में महिला को पीटा भी था।पीड़ित महिला के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी संतोष उर्फ शेरा निवासी उतरावां मौके से भाग निकला था।पीड़िता की भाभी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ब दुराचार समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में पुलिस टीमो को लगाया गया था।रविवार को आरोपी सन्तोष उर्फ शेरा को पुलिस टीम ने उतरावां गांव के पास से गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहा से उसे जेल भेज दिया गया।



