ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर गांव में खेत की मेड बांधने का विरोध करने पर दबंगो ने ईंट पत्थर से हमला कर किसान का सिर फोड़ कर घायल कर दिया। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
निगोहां के दखिना शेखपुर गांव निवासी रमजान ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया विपक्षी नफीस अपने परिवारीजनों के साथ रविवार को जबरन उसके खेत मे मेंड़ बांध रहे थे यह देख जब उसने विरोध किया तो गालियां देते हुए ईंट पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।