खबर दृष्टिकोण बाराबंकी₹
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राज मार्ग फैजाबाद से वापसी आ रही ट्रक बारिश के चलते पी.डब्लू.डी की लापरवाही सड़क कटों प्रतीक चिन्ह न होने के कारण वाहन चालक पहचान में असमर्थ रहा जिससे अनियंत्रित वाहन चालक जब तक वहां को संभालता तब तक लखनऊ अयोध्या मार्ग पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के समीप कट से डिवाइडर के ऊपर चल चुकी थी सड़क हादसे में किसी भी तरह की हनी नहीं हुई केवल वहां ही क्षतिग्रस्त हुआ।
