खबर दृष्टिकोण
संदना/सीतापुर। औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को खैराबाद के सीडीपीओ ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। गुरुवार के दिन खैराबाद ब्लॉक क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अनूप सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली। सीडीपीओ अनूप सिंह का कहना है टिकरिया आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री सैल गौतम अनुपस्थित पाई गई। वही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता भी अनुपस्थित मिली है।मलुही सरैया केंद्र की मूर्ती देवी अनुपस्थित मिली है। रामकोट केंद्र नंबर छे की कार्यकर्त्री अनुपस्थित पाई गई है। जिनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान अनुपस्थित मिली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।