Breaking News

अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में परिवहन कर्मियों ने मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर सवांददाता । रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को सरोजनीनगर के नादरगंज स्थित अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ प्रांत द्वारा व संगठन के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में हुए इस धरने में 22 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर बताया गया। इस दौरान चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद व सीनियर फोरमैन कुंवर राजकमल को 22 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया। साथ ही हैदरगढ़ उपनगरीय डिपो के शाखा अध्यक्ष सहदेव सिंह व उनके अन्य साथियों द्वारा जन जागरण आंदोलन को लेकर एक नोटिस मांग पत्र चारबाग डिपो को दिया गया। इस दौरान प्रान्तीय संगठन के नेतृत्व द्वारा दिए गए मांग पत्र को लेकर उसके परिपेक्ष्य में उक्त अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वह अपनी संस्तुति के साथ इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर संगठन के शाखा अध्यक्ष अब्दुल करीम, शाखा मंत्री राजेश कुमार शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, उपाध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप, प्रांतीय प्रतिनिधि राजमणि, मनप्रीत सिंह, फिरोज खान, साहिबे आलम, दीपक शर्मा, मनीष शुक्ला, गणेश दत्त पांडेय, अमरनाथ तिवारी, अबरार अहमद, फारुख हुसैन, रुसैद अब्बास, कंचन शर्मा, कमलेश यादव, ओम प्रकाश यादव व योगेंद्र यादव के अलावा आउटसोर्सिंग के गोलू, वसीम, सुरेश कुमार, अनिल कुमार और सनी सहित तमाम कर्मचारी धरने में शामिल रहे। वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग द्वारा अपने स्तर से उक्त नोटिस आंदोलन पत्र को शासन / प्रशासन के पास भेज कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!