थाना जीआरपी चारबाग ने रेलवे स्टेशन व ट्रेन में सो रहे यात्रियों के मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल बरामद कीमत करीबन 60000/- रूपये ।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता समीर खान
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग मुखबिर कि सूचना पर दो शातिर चोरों को जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या 5/6 का अन्तिम छोर कानपुर साइड मंदिर के पीछे थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि मुखबिर कि सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है कीमत करीबन साठ हजार रूपये के आसपास है शातिरों ने अपना परिचय मो0 हसनैन उर्फ आंशू 20 पुत्र मो0 अहमद निवासी- मोहल्ला धमेडी-1, रामनगर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
अब्दुल मलिक 19 पुत्र अनवर अली निवासी- ग्राम महादेव, महादेवा मंदिर के सामने थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिरों ने बताया कि हमलोग ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों व स्टेशन परिसर के चार्जिंग प्वाइंट एवं ट्रेनों पर चढते समय यात्रियों के मोबाइल चोरी करते है । मोबाइलों को चलते फिरते राहगीरों को बेच देते है । करीब 04-05 माह पूर्व ट्रेनों मे चढते समय व चार्जिंग प्वाइंट से अभि0गणों द्वारा मोबाइल चोरी किये है। पकड़े गए शातिरों पर करवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।