खबर दृष्टिकोण, अतुल कुमार
बाराबंकी। मंगलवार देर रात बाइक सवार दो युवकों को रौंदने के बाद तेज़ रफ़्तार पिकअप पेड़ में जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप में सवार 02 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक घायल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौसार निवासी इमरान (25) और उसका ममेरा भाई अरमान (18) मंगलवार देर रात बाइक से ताजिया देखने बरेठी जा रहे थे। फतेहपुर बाराबंकी मार्ग पर अहिरनपुरवा गांव के पास सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। बाइक में टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पिकअप पलटने से चालक व कलीनर उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप का अगला हिस्सा काटकर दोनों को बाहर निकलवा कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां उपचार के दौरान चालक ने भी दम तोड़ दिया। फतेहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
