संक्रमित बीमारियों का खतरा व्याप्त , जिम्मेदार मौन
विभागीय मंत्रियो के आदेशों को भी ठेंगा दिखाते जिम्मेदार
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने वर्षाऋतु के साथ सभी निकाय और नगर निगम को निर्देशित कर दिया था निरंतर अभियान अभियान चला छोटे बड़े नालो एवं सीवर लाइन को दुरुस्त कर लिया जाये ताकि दूषित गन्दा पानी सडको पर न ठहरे इसके बावजूद जिम्मेदार इन आदेशों को कहाँ तक चरितार्थ कर रहे है यह दशा तो ये तस्वीरें बयां कर रही है | यह आलम है राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन 6 कल्याण सिंह न्यू वार्ड कांशी राम योजना फेस -2 सदरौना का है | इस कॉलोनी के ब्लाक एक से पांच तक मेनहोल का गन्दा दूषित पानी बरसात के पूर्व से ही कॉलोनी के आवागमन मार्गो पर फैला हुआ है जो संक्रमित बीमारियों को भी दावत दे रहा है और यहाँ रहने वाले कालोनीवासी ऐसे में जीवनयापन करने को मजबूर है कई बार स्थानीय लोगो ने अपने पार्षद के यहाँ पहुँच इसकी जानकारी देते हुए शिकायत की लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिला | यहीं के स्थानीय निवासी पेशे से चाय पान की दुकान लगाने वाले मथुरा प्रसाद के मुताबिक काफी दिनों से गन्दा पानी सड़को पर फैला हुआ हुआ है पर कोई सुध लेने वाला नहीं नेता केवल चुनाव के समय वोट मांगने के लिए कॉलोनी में दिखाई पड़ते है कुर्सी मिल जाने के बाद कोई झांकने भी नहीं आता है घर में छोटे छोटे बच्चे है जिन्हे वह डर के मारे बाहर नहीं निकलने देते है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए | कॉलोनी और भी बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चे है जो इसी रास्ते से गुजर स्कूल जाने को मजबूर को है |
इन्सेप्ट
*एक दूसरे पर आरोप करते रहे अधिकारी*
इस दुर्व्यवस्था को लेकर जब नगर निगम जोन 6 जोनल अधिकारी मनोज यादव से जानकारी किया गया तो जोनल अधिकारी ने जलकल विभाग पर निशाना साधते हुए बताया कि सफाईकर्मी नित्य सफाई के लिए जाते है लेकिन सीवर लाइन ब्लास्ट के कारण गन्दा पानी मार्गो पर फैला रहता है जिसकारण कॉलोनी की सफाई भी नहीं हो पाती है जलकल विभाग के लापरवाही के कारण गंदगी व्याप्त है |
जलकल विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार ने इस समस्या पर बताया कि यह नगर निगम की लापरवाही है सीवर लाइन दुरुस्त चल रहा है नाला टूटे होने के कारण दूषित जल सड़को पर फैला हुआ है नगर निगम अपनी लापरवाही उनके विभाग पर थोप रहा है |