Breaking News

ग्राम पंचायत सरैया में विधायक का जनसुनवाई शिविर, सुनीं गईं ग्रामीणों की समस्याएँ

 

 

सरैया गाँव के 6 मेधावियों को साइकिल और घड़ी देकर किया सम्मानित

 

सरोजनीनगर विधायक ने सरैया में 26वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठनकर प्रदान की स्पोर्ट्स किट

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई के तहत 79 वां जनसुनवाई शिविर कैम्प रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरैया में आयोजित किया गया |शिविर में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पूरी टीम लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य संसाधन लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंची। इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा ग्रामवासियों से सड़क एवं नाली निर्माण से सम्बंधित 2, राशन कार्ड से सम्बंधित 2, वृद्धावस्था पेंशन हेतु 2, हैण्ड पंप हेतु 6, आँगन बाड़ी से सम्बंधित 1 तथा प्रधानमंत्री आवास हेतु 14 और साईकिल हेतु 8 आवेदन प्राप्त हुए।

साथ ही ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले सरैया के 3 मेधावियों कल्पना , लक्ष्मी तथा अनुभव यादव और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 3 मेधावियों वंशिका यादव , हिमांशी रावत व विशाल रावत को साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सरैया गाँव के वरिष्ठ नागरिक कल्लू, रामेश्वर, मालती साहू, नन्हा देई, भाजपा मण्डल महामंत्री अनुज पाल, बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार राठौर एवं अनिरुद्ध कुमार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी ताराशक्ति रसोई के माध्यम से उपस्थितजनों को ताजा, पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!