खबर दृष्टिकोण सुनील मणि
नगराम लखनऊ नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरा गाव में गोसाईगंज मकदूम नगर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र नन्नू अपने बेटे दुर्गेश कुमार की बारात दिनांक 12 जुलाई को शिवपुरा मजरा बहरौली थाना नगराम लेकर गये थे लड़की के दरवाजे पर द्वार चार की रस्म में विपक्षीय गण दबंग लोग वहां पर उपस्थित थे जिन्होंने बारातियों को जमकर पीटा लाठी डंडा और लोहे की राड से बारातियों को लहू लुहान कर दिया बरातियो ने डायल 112 पर सूचना की और नगराम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी की रस्म को पूरा कराया और बरातियो को लेकर नगराम थाने पहुंची , हरिश्चंद्र पुत्र नन्हू ने 6 लोग नामजद और 10 लोग अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया वहीं पर विपक्षी लड़की पक्ष के लोग भी चोटिल हैं वह भी थाने पर पहुंचे और लड़ाई झगड़ा की बात को बताया वहीं थाना नगराम प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच करने में जुटे।
