ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहनी गांव में खेत की मेड़ तोड़ने का उलहना देना सगे भाईयो को महंगा पड़ गया,नाराज दबंगो ने लाठी डंडो से सगे भाईयो की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के गौरा मजरा बेलहनी गांव निवासी शंकर ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते रविवार की शाम उसके बेटे संदीप व अंकित अपने खेत पर गये तो देखा पड़ोसी खेत के मालिक पिंकू,रिंकू,सजंय व सुंदर उसके खेत की मेड़ तोड़ रहे है मौके पर पहुंचकर बेटो ने विरोध जताया तो उक्त सभी ने मिलकर लाठी डंडो से उसके बेटो संदीप व अंकित की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये चारो आरोपी मौके से भाग निकले।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर चार आरोपियो पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।