(सीएमएस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पूर्व अध्यक्ष बीते पांच दिन से साकेतिंक धरने पर बैठी)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।पीजीआई अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने सीएमएस कार्यालय पर सोमवार को पांचवे दिन भी अपना सांकेतिक धरनाजारी रखा।उन्होने कहा जब तक सीएमएस की प्रताड़ना बंद नही हो ओर उनकी नार्सिंग स्टाफ के हितो से जुड़ी नौ सूत्रीय मांगो को पूरा नही किया जायेगा तब तक उनका सांकेतिक धरना जारी रहेगा।पूर्व अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने आरोप लगाये हुये कहा व्यक्तिगत रूप से मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मेरी इंचार्ज पर दबाव बनाया जाता है जो नियमानुसार गलत है,उन्होने कहा दस साल नार्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष रही हूं दो हजार नार्सिंग संवर्ग में केवल मेरी ड्यूटी को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दबाब बना रहे है जिससे अपने मुद्दो और मांगो को लेकर भटक जाये ओर पीछे हट जाये।पूर्व अध्यक्ष ने कहा पांच दिनो से वो सीएमएस कार्यालय पर धरने पर बैठी है लेकिन किसी भी अधिकारी ने अब तक उनसे कोई भी बात नही की हैं।
