खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। तहसीलदार महमूदाबाद प्रशासन की राजस्व टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव अखरी, अंगरौरा, कनरखी, केवड़ा, शुकुलपुरवा, अटौरा आदि गांवों का निरीक्षण कर आवश्यक ब्यवथाओ को देखा गया। उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला ने राजस्व टीम को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र को नही छोड़ेंगे, बाढ़ प्रभावित गांवों का अनवरत निरीक्षण करते रहेंगे। प्रत्येक परिस्थिति पर कड़ी नजर बनाकर रखेंगे। उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने चिकित्सा अधीक्षक रामपुर मथुरा को निर्देशित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ने एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया गया व मेडिकल कैंपो में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी महमूदाबाद के निर्देश पर राजस्व टीम द्वारा रायसेनपुर और देशी लौकिया गौशालाओं का निरीक्षण किया गया जहाँ स्थिति सामान्य बनी है, यदि बाढ़ जैसे हालात बनते हैं तो इन गौशालाओं के गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने तहसील महमूदाबाद के सभी राजस्व व अन्य विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्र पर भ्रमण करने व प्रत्येक परिस्थिति को संभालने के साथ ही जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश प्रदान किया।
