खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक खाताधारक ने अपने मित्र के कहने पर एक जालसाज को 25 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद जालसाज ने मोबाईल फोन बंद कर दिया | पीड़ित ने मामले की शिकायत ऑनलाइन कर आशियाना थाने पर शिकायत की है |
आशियाना थाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक एलडीए कॉलोनी सेक्टर एम निवासी विवेक कुमार गुप्ता पुत्र स्व नारायण सेवक के अनुसार जनवरी माह में जनपद औरैया में रहने वाले उनके मित्र अनिल कुमार गुप्ता उनके घर आये थे और किसी से व्हाटअप नंबर पर खाद्यान्न-तिलहन व्यापार के सिलसिले में बात कर रहे थे उधर से उसने अपने को दिल्ली में बताया और लखनऊ आकर डील करने की बात कहा था | इसके थोड़ी देर बाद उसने पुनः काल किया और अपनी मुसीबत बता 25 हजार रूपये की मांग करने लगा और कहा कि यह पैसा वह अगले दिन वापस कर देगा | यह बात अनिल ने अपने मित्र को बताई और कहा कि उन्हें ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने नहीं आता है वह उस नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर दे अगले दिन पैसा वापस आ जायेगा | अपने मित्र के कहेनुसार खाताधारक पीड़ित ने अपने मोबाईल फोन से दो बार में 25 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए | अगले दिन जब पैसा वापसी के लिए उक्त नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद बताने लगा जिसपर उन्हें अपने साथ फ्रॉड का एहसास हुआ और ऑनलाइन मामले की शिकायत दर्ज कराया घटना छः माह साइबर सेल के कहने पर पीड़ित खाताधारक ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |