खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
रामकोला /कुशीनगर । बिहार प्रांत के समवर्ती जिला होने की वजह से जनपद में अवैध शराब तस्करी चरम पर है तो वहीं पुलिस भी तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन में दिख रही है। थाना रामकोला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसमें दो ट्रैक्टर ट्राली सहित ईट के नीचे छिपा कर तस्करी कर बिहार के लिए ले जा रहे कुल 127 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
खड्डा क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित तस्कर दो बिहार प्रांत के जिला छपरा सारण के अन्तर्गत मिथिलेश कुमार पुत्र संजय राय और झरिमन पुत्र रवीन्द्र राय व एक कुशीनगर जनपद से सुभाष यादव पुत्र झिंगुर यादव हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना रामकोला प्र0नि0 विनय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा माघी मठिया पुल के पास से दो ट्रैक्टर व दो ट्राली में ईट के नीचे छिपा कर तस्करी कर ले जा रहे कुल 127 पेटी अंग्रेजी शराब मात्रा 180 एम0एल0 कुल 6096 फ्रुटी 1097.28 ली0 अवैध अग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस फ्रूटी (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये) के साथ 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पहले स्थान का रैकी कर लेते थे। उसके बाद रात में सुनसान होने पर ट्रैक्टर से ट्राली के ऊपर ईट रखकर नीचे अवैध शराब रखकर बिहार में ले जाकर अधिक दाम पर बेचते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना रामकोला से प्र0नि0 विनय कुमार सिंह समेत व0उ0वि0 सुभाष चन्द्र, उ0नि0 उपेन्द्र यादव, का0 मानवेन्द्र यादव, प्रदीप यादव व रोशन त्रिपाठी शामिल रहे।