24 घंटे में नाबालिक को बरामद कर पुलिस ने सौपा परिजनों को
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से चौबीस घंटे पूर्व दर्ज हुए गुमसुदगी के मुकदमे में मात्र चौबीस घंटो में गैर जनपद से नाबालिक को खोज निकाला और परेशान परिजनों को सौप दिया | अपने बेटे को सकुशल प्राप्त कर परिजनों ने आशियाना प्रभारी और उनके टीम की खूब प्रसंसा की है | दरसअल शारदा नगर रजनी खंड 6 में रहने वाले हामिद अली का इकलौता बेटा 15 वर्षीय मो जैद बुधवार सुबह अपने घर से यूनिफॉर्म पहन स्कुल के लिए निकला था किन्तु स्कूल न पहुँच लापता हो गया था परिजनों ने खोजबीन के बाद थकहार पुलिस को जानकारी दे मुकदमा दर्ज कराया था | इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि किशोर छात्र किसी साधन से जनपद अलीगढ पहुँच गया था सूचना मिलने पर एक टीम तत्काल अलीगढ रवाना किया गया जहाँ से किशोर को बरामद किया गया है | सुपुर्द में आये छात्र ने बताया कि उसका पढाई में मन नहीं लगता था और घर में हमेशा पैसो की तंगी रहते थी इसलिए घर की हालत सुधारने के लिए वह कमाने के लिए घर से निकल गया था |
