खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और ट्रकों के जरिए मौरंग सप्लाई करने वाले के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल होने से शुक्रवार को पुलिस विभाग में हड़कंप गया। इस मामले में ट्रक संचालक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के वर्दी धारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पारा के प्रगति विहार कॉलोनी में रहने वाले ओम जी तिवारी ने बताया है कि वह अपने ट्रकों के जरिए मौरंग की सप्लाई करता है। उसने लिखा है कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नौ नंबर पार्किंग, मौरंग मंडी स्थल पहुंचा, जहां उसके ट्रक मौरंग लेकर आए थे। उसका आरोप है कि इसी दौरान अचानक ट्रांसपोर्ट नगर चौकी से एक दरोगा व चार सिपाही वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के सबके सामने उसे घसीटते हुए चौकी ले गए। आरोप लगाया की वर्दीधारियों ने चौकी में उसे जमीन पर लात मार कर बिठा दिया। जब पीड़ित ने कारण पूछा तो वर्दीधारियों ने अपशब्द कहते हुए धमकी दी कि अगर धंधा करना है तो 1 लाख रुपये दो। पीड़ित का आरोप है कि बाद में वर्दीधारियों ने 50 हजार रुपये नगद लेकर उसे छोड़ दिया। साथ ही किसी से बताने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दी। वहीं वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि व्हाट्सएप कॉल करिए। इसके बाद कह रहा है कि यह रूपयों की बात मीडिया और इंस्पेक्टर साहब तक कैसे पहुंच गई। दूसरे ऑडियो में मौर्या नामक एक व्यक्ति कह रहा है कि चौकी पर आकर मिल लो, तुम्हारे रुपए वापस करा देंगे। इस पर दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि मैं मौरंग मंडी से लौटकर घर पर सो रहा हूं और कल मिलूंगा। रही बात रूपयों की तो उसकी कोई बड़ी बात नहीं। बल्कि सम्मान से ज्यादा कुछ नहीं। इस प्रकरण में सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने कहा कि मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है और इसकी जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।