ख़बर दृष्टि कोड़ संवादाता धीरज द्विवेदी
लखनऊ :राजाजीपुरम में लगातार कई दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे राजाजीपुरम के उपभोक्ता सोमवार को इलाके की बिजली गुल होने पर दोनों सी ब्लॉक और पाल तिराहा दोनो उपकेंद्रों पर पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उपकेन्द्रों के कर्मचारियों ने गेट बंद कर लिया। इससे उपभोक्ता और भड़क गए और अधिकारियों को बुला कर जल्द बिजली चालू करने की मांग की। सुनवाई न होने पर प्रदर्शनकारियों ने पाल तिराहा मोहान रोड़ जाम कर दिया। सूचना पाकर तालकटोरा पुलिस दोनों उपकेन्द्रों पर पहुंच गई । उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे। सुबह 9 .30 बजे पालतिराहा के जेई ने दो घन्टे के भीतर सप्लाई चालू करने का भरोसा दिलाया। तब जाकर जाम खत्म हुआ। इसी दौरान पाल तिराहा उपकेन्द्र पर रात में उपभोक्ता सिद्धार्थ सिन्हा द्वारा बिजली ना आने का कारण पूछने पर बिजली कर्मचारियों ने लोहे के राड से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने उनका उपचार कराया। पीड़ित ने बिजलीकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
वही सी ब्लाक उपकेन्द्र पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए लाइट ना आने का कारण पूछने पर बिजली कर्मी द्वारा सही जवाब ना देने से गुस्साए उपभोक्ताओं ने उपकेन्द्र के ऑफिस में तोड़ फोड़ कि और ऐसी, कंप्यूटर शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ़ थाना तालकटोरा में तहरीर दी गई है।