पीड़ित को बस से धक्का मार कर निकला बस से बाहर पीड़ित ने पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र की करवाही की मांग।
संवाददाता दिनेश कुमार
ख़बर दृष्टिकोण बाराबंकी।
बाराबंकी।परिचायक व चालक ने यात्री से की मार पीट स्थानीय राम सनेहीघाट बाराबंकी के कोतवाली रामसनेहीघाट में संत कबीर नगर जिले के थाना खलीलाबाद ग्राम भाट पार निवासी आकाश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने साथी हरिश चन्द सत्यम मनोज के साथ बुधवार को कमता लखनऊ से अपने घर जा रहे थे इस दौरान निजी बस के परिचालक ने बस में सीट पर की बात कह कर चढाया था लेकिन रास्ते में सीट पर न बैठाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद परिचालक चालक ने उससे मार पीट कर बस से नीचे उतार कर चले गए