Breaking News

जीआरपी चारबाग ने चोरी की ज्वैलरी सहित दो शातिरों को किया गिरफ्तार माल बरामद

 

थाना जीआरपी चारबाग टीम ने ट्रेंन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/- रूपये बताई जा रही है।

संवाददाता समीर खान।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

जीआरपी चारबाग की गठित टीम ने मुखबिर कि सूचना पर

सर्कुलेटिंग एरिया में नलकूप के पीछे थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है।

जीआरपी थाने ने प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर कि सूचना के आधार पर दो शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किए गया है जिनके कब्जे से एक मंगल सूत्र मय पैंडल पीली धातु,दो अंगूठी पीली धातु दो पायल सफेद धातु जिनकी

कीमत करीबन एक लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है ।शतिरो वसीम पर चार मामले दर्ज है तो वही दूसरे शातिर हसन पर करीबन सत्राह मामले दर्ज हैंशातीर ने अपना परिचय .मो0 हसन उर्फ हन्नू 27 पुत्र निजामुद्दीन निवासी दौलतबाग ,नेता कालोनी नवावपुरवा थाना नागफनी जिला मुरादावाद ।वसीम 52 पुत्र तसलीम निवासी मिया कालोनी थाना कटघर जिला मुरादावाद के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिरों ने बताया कि हम लोग ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों के मोबाइल, ज्वैलरी व अन्य सामान की चोरी करते है व हम लोग नशे के आदि है, नशे की पूर्ती के लिए चोरी करते है । पूछने पर बताया कि दिनांक- 30.11.23 को ट्रेन नं0 14649 सरयू यमुना एक्स0 कोच सं0- ए-04 सीट सं0-47,48 पर यात्रा कर रही महिला का पर्स चोरी किया था जिसमें सोने की अगूठी,सोने का लाकेट व 10000/ रूपया था जिसमे से एक पीली धातु की अंगुठी बची है शेष खर्चा हो गया तथा दिनांक 24.01.24 को ट्रेन नं0 14123 इन्टरसिटी एक्स0 पर चारवाग लखनऊ पर ट्रेन पर चडते समय एक महिला का बैग फाडकर पर्स चुरा लिया था जिसमे एक सोने की अंगूठी,एटीएम,15000/ रूपया था जिसमे एक पीली धातु की अंगुठी बची है शेष खर्चा हो गया तथा दिनांक 01.03.24 को ट्रेन नं0 02563 बरौनी नई दिल्ली एक्स0 कोच सं0 एस-4 सीट सं0 75 रेलवे स्टेशन ऐशबाग पर एक महिला का पर्स चोरी किया था जिसमे 01 सोने का मंगल सूत्र,मय पैडल व 02 चाँदी का पायल,आधार कार्ड,पैन कार्ड,1200/ रू0 नगदकास्मेटिक सामान था। जिसमे 01 सोने का मंगल सूत्र,मय पैडल व 02 चाँदी का पायल बचा है 1200 रूपये खर्च हो गया व अन्य वस्तुय़े फेक दिया था ।फिलहाल पकड़े गए शातिरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!