थाना जीआरपी चारबाग टीम ने ट्रेंन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद जिसकी कीमत लगभग 1,00,000/- रूपये बताई जा रही है।
संवाददाता समीर खान।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जीआरपी चारबाग की गठित टीम ने मुखबिर कि सूचना पर
सर्कुलेटिंग एरिया में नलकूप के पीछे थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है।
जीआरपी थाने ने प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर कि सूचना के आधार पर दो शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किए गया है जिनके कब्जे से एक मंगल सूत्र मय पैंडल पीली धातु,दो अंगूठी पीली धातु दो पायल सफेद धातु जिनकी
कीमत करीबन एक लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है ।शतिरो वसीम पर चार मामले दर्ज है तो वही दूसरे शातिर हसन पर करीबन सत्राह मामले दर्ज हैंशातीर ने अपना परिचय .मो0 हसन उर्फ हन्नू 27 पुत्र निजामुद्दीन निवासी दौलतबाग ,नेता कालोनी नवावपुरवा थाना नागफनी जिला मुरादावाद ।वसीम 52 पुत्र तसलीम निवासी मिया कालोनी थाना कटघर जिला मुरादावाद के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिरों ने बताया कि हम लोग ट्रेनों मे सो रहे यात्रियों के मोबाइल, ज्वैलरी व अन्य सामान की चोरी करते है व हम लोग नशे के आदि है, नशे की पूर्ती के लिए चोरी करते है । पूछने पर बताया कि दिनांक- 30.11.23 को ट्रेन नं0 14649 सरयू यमुना एक्स0 कोच सं0- ए-04 सीट सं0-47,48 पर यात्रा कर रही महिला का पर्स चोरी किया था जिसमें सोने की अगूठी,सोने का लाकेट व 10000/ रूपया था जिसमे से एक पीली धातु की अंगुठी बची है शेष खर्चा हो गया तथा दिनांक 24.01.24 को ट्रेन नं0 14123 इन्टरसिटी एक्स0 पर चारवाग लखनऊ पर ट्रेन पर चडते समय एक महिला का बैग फाडकर पर्स चुरा लिया था जिसमे एक सोने की अंगूठी,एटीएम,15000/ रूपया था जिसमे एक पीली धातु की अंगुठी बची है शेष खर्चा हो गया तथा दिनांक 01.03.24 को ट्रेन नं0 02563 बरौनी नई दिल्ली एक्स0 कोच सं0 एस-4 सीट सं0 75 रेलवे स्टेशन ऐशबाग पर एक महिला का पर्स चोरी किया था जिसमे 01 सोने का मंगल सूत्र,मय पैडल व 02 चाँदी का पायल,आधार कार्ड,पैन कार्ड,1200/ रू0 नगदकास्मेटिक सामान था। जिसमे 01 सोने का मंगल सूत्र,मय पैडल व 02 चाँदी का पायल बचा है 1200 रूपये खर्च हो गया व अन्य वस्तुय़े फेक दिया था ।फिलहाल पकड़े गए शातिरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।