खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित को जालसाजों ने अपना निशाना बना झूठे आरोपों में फंसा कार्यवाई का भय दिखा खाते से लाखो रूपये हड़प लिए | पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने पर की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रामगली नटखेड़ा रोड निवासी हेमन्त कलवानी पुत्र हासानंद कलवानी के अनुसार 20 मई की दोपहर जालसाज कालर ने उसके मोबाइल फोन पर आधार कार्ड का गलत उपयोग होने की बात करते हुए पार्सल मुम्बई से ईरान नहीं पहुंचने की बात करते हुए अवैध पासपोर्ट, डेबिट कार्ड और एलएसडी ड्रग्स की गलत जानकारी देने की बात करते हुए फेडेक्स कोरियर सर्विस से पीड़ित के सामान ईरान नहीं पहुंच पाने की बात करते हुए मुम्बई अन्धेरी थाना इचार्ज से बात करवाने की बात कही । आरोप है कि मुम्बई अन्धेरी थाना इचार्ज के रूप में परिचय देते हुए साइबर जालसाज ने उससे स्कीप ऐप्लीकेशन डाउनलोड करा अपनी जाली आई डी दिखाकर उससे उसका आधार कार्ड मंगवाया। फिर वीडियो काल करके कैमरा आन रखने को बोला पीड़ित के सभी खातो की जांच की बात कही। वही पीड़ित का कहना था कि जालसाजों ने उससे कहा कि अगर बैंक खाता आईसीआईसीआई बैंक में होने की बात कहते हुए उसके सारे ट्रांसेक्शन चेक करने की बात करते हुए उसके बाकी बैंको से एक एक करके पैसा आईसीआईसीआई अकाउट में ट्रांसफर की बात कहते हुए अपने सीनियर आफिसर द्वारा उसे गाइड करने के लिए उसे मोबाइल ऐप से एक अकाउंट में पैसा ट्रान्सैक्शन करने को कहा और उसके बैंक एकाउंट से 1,58,400 निकला गया। वही पीड़ित के अनुसार जालसाज का नाम गणेश रौडवेस उसके एकाउंट पर शो कर रहा है। जिसकी शिकायत उसने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में पुलिस से की है। शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |