खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर में रहने वाले एक युवक को साइबर जालसाजों ने व्हाट्सअप कॉलिंग के माध्यम से टेलीग्राम एप्प पर निवेश करने पर दुगुना मुनाफे का लालच दे 40 हजार रूपये हड़प लिए | पीड़ित युवक ने अपने साथ ठगी का एहसास होने पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नागा थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड स्नेह नगर निवासी आदित्य भारती पुत्र शिवलाल के मुताबिक उनके पास एक नंबर से व्हाट्सअप कॉल आया | जिसपर बातचीत के दौरान कॉलर ने टेलीग्राम एप्प माध्यम से निवेश करने की बात कह रकम दुगुना वापसी का प्रलोभन दिया जिस बहकावे में वह आ गया और यूपीआई के माध्यम से 40 हजार रुपये निवेश कर दिए लेकिन उसका पैसा वापस नहीं आया | अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना कृष्णा नगर में मोबाईल नंबर आधार पर शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |