पीड़ित की शिकायत पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के फिनिक्स माल के निकट अर्धरात्रि समय एक पान की गुमटी पर खड़े दो दोस्तों पर कार सवार युवको ने गाली देते हुए पास माँगा जिसपर दोनों दोस्त ने गाली देने से मना किया तो कार सवार युवक अपने और साथियो को बुला लिया और मारपीट करते हुए बेलचा और असलहे की बट से हमला कर लहूलुहान करते हुए धमकी दे फरार हो गए | घायल पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विजय नगर हरिओम नगर निवासी अवनीस कुमार तिवारी के अनुसार वह बीते 18 मई को अपने मित्र शिवा के साथ आशियाना क्षेत्र गए थे और देर रात्रि करीब 2:00 बजे बारावीरवा के रास्ते अपने घर वापस लौट रहे थे । इस दौरान वह फिनिक्स माल के पास स्टेट बैंक आफ इंण्डिया के सामने एक पान मसाला गुमटी पर मसाला लेने के लिये रुके थे इसी बीच एक कार पर सवार चार युवक पीछे से आये और गाली देते हुए किनारे हटने को कहा जिसपर दोनों दोस्तों ने गाली देने से मना किया तो कार सवार दबंग झगड़े पर अमादा हो गए इसी दौरान एक अन्य कार से दबंगो के और साथ भी आ गए और गाडी से बेलचा बेसबॉल निकिल डस्टर से हमला कर दिए और असलहे की बट से हमला कर दिया जिससे दोनों दोस्त लहूलुहान हो गए वहीं दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए | घायलों ने घटना की जानकारी अपने परिचितों को देते हुए कृष्णा नगर पुलिस को दे थाने पहुँच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत की है | कृष्णा नगर पुलिस ने घायल दोस्तों का प्राथमिकी उपचार करा आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |