खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। कोतवाली इलाके के गांव में एक दबंग युवक द्वारा 7 वर्षीय बच्ची को गलत इरादे से जबरदस्ती घर में ले जाने पर बच्ची के चीखने से आरोपी फरार हो गया। पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर सौप कारवाई की मांग की है।
इलाके के ग्राम मल्लापुर मजरा हुसैनगंज निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 17 मई की शाम को गांव में ही एक दावत से उसकी 7 वर्षीय पुत्री लौट रही थी। तभी विपक्षी के घर पास से गुजर रही थी तभी दबंग विपक्षी द्वारा उसकी पुत्री का हाथ पकड़ कर घर के अंदर घसीटने लगा। उसके चिल्लाने पर पीड़िता व उसका पति मौके पर पहुंच गए तब विपक्षी उसको छोड़ कर भाग गया। जिसके संबंध में पुलिस को तहरीर सौप दी गई थी।जिस कारण विपक्षी रंजिश मानते हुए पीड़िता के घर आकर जाबेजा गालियां दी तथा दो लोग मिलकर गर्भवती पीड़िता को लात घूंसो से मारने पीटने लगा बचाव के लिए पति के आने पर उसे भी जातिसूचक गलियां देते हुए मारा पीटा। पीड़ित महिला का कहना है मार पीट में उसके पेट पर काफी चोटे आई है। पीड़िता ने दबंग विपक्षी से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए कारवाई की मांग की है