हत्या के बाद पन्नी में शव को लगाया ठिकाने |
वायरल वीडियो को आसरा हेल्पिंग संस्था ने संज्ञान में लेते हुए आशियाना थाने पर की शिकायत |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रूचि खंड द्वितीय के एक आवासीय मोहल्ले में दो मासूम शावकों को एक बुर्जुग द्वारा अपने दोनों हाथो में उठाकर घर के भीतर जाने और शावकों की बेरहमी से जान लेने के बाद पन्नी में रख स्कूटी से ले जाते बुजुर्ग की करतूत गली में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया जो शनिवार सुबह से सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिससे हड़कंप मच गया | वायरल वीडियो को पशु प्रेमी संस्था आसरा द हेल्पिंग की संचालिका हंस नगर पारा निवासी चारु खर्रे ने संज्ञान में लेते आरोपित बुजुर्ग रूचि खंड द्वितीय मकान संख्या
2/232 निवासी कौशल किशोर श्रीवास्तव एवं उनके बेटे राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ आशियाना थाने पर शिकायत की है | मामले में आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग रोडवेज से सेवानिवृत्त है| संस्था अध्यक्षा की शिकायत पर मामले में जाँच की जा रही है | बुजुर्ग ने मामले में जानकारी दौरान स्वीकार किया है कि उसने क्रोध वश दोनों शावकों को चार दिन पूर्व बीते 14 मई को पन्नी में भर कूड़े के ढेर में फेक दिया था | मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है स्थिति स्पष्ट हो जाने पर विधिक कार्यवाई किया जाएगा | वहीं संस्था संचालिका चारु खर्रे के मुताबिक जब उन्होंने वायरल वीडियो संज्ञान में ले मौके पर जाँच करने गई तो आरोपी बुजुर्ग और उनका बेटा जाँच में सहयोग के बजाये उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे थे |
