ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी मजरा केसरीखेड़ा गांव निवासी फूलचन्द्र ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसका भतीजा रवि उससे बेवजह की रंजिश मानता है,बीते शनिवार को जब वो अपने दरवाजे पर बैठा था तभी उसे देखकर भतीजा गालिया देने लगा मना करने पर ईट से हाथ व पंजे पर वार कर उगलियां तोड़ने के साथ ही बुरी तरह लहूलुहान कर दिया,जब वो चीखते हुये बचने के लिये अपने घर के अंदर भागा तो भतीजे ने घर के अंदर घुसकर लात घुसो व डंडो से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।चीख-पुकार सुनकर भाई समेत बेटे-बेटी ने मौके पर आकर उसे बचाया।जिसके बाद आरोपी भतीजा जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी भतीजे के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।