खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/ सीतापुर । सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद इलाके के भेथरा माधव गांव के पास बेहटी मानशाह गांव की मोड़ पर हुआ सड़क हादसा , सड़क हादसे में कार सवार ने मोड़ के किनारे बैठी नाबालिक लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सानिया पुत्री जमशेद उम्र करीब 12 वर्ष निवासी बेहटी मानशह की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा देख राहगीरों समेत ग्रामीणों की भीड़ लग गई।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की समेत जमशेद पुत्र असगर उम्र करीब 6वर्ष , जकीर पुत्र जमशेद उम्र करीब 5 वर्ष निवासीगण बेहटी मानशाह , मुकेश पुत्र रामपाल निवासी हरबसपुर, सुभाष पुत्र मिश्रीलाल निवासी गोधौरी थाना महमूदाबाद के साथ ही कार चालक अभिषेक राजपूत , अभय राजपूत पुत्रगण राम दुलारे अन्य साथी कार से सिधौली की ओर से महमूदाबाद आ रहे थे की रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। चालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों उसे रेफर कर दिया