खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है । पशु पक्षी तक इस भीषण गर्मी से व्याकुल हो रहे है । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी में निर्मित कामधेनु गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गौ वंशो की सेवा और उनको शीतलता प्रदान करने के लिए कस्बा मिश्रित के निवासी गौ सेवक स्वर्गीय चक्रप्रताप गुप्ता तकनीकी सहायक मनरेगा के पुत्र सिद्धार्थ गुप्ता ने कामधेनु गौशाला बरमी में गुप्त दान देकर गौवंशो को शीतलता प्रदान करने के लिए चार पंखे लगवाने का अति पुनीत कार्य किया है । उनके इस पुनीत कार्य को लेकर क्षेत्र में सराहना आम हो रही है ।
